मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रदर्शन

फतेहाबाद, 16 दिसंबर (हप्र) भट्टू खंड के गांव ठुइयां में बीते दिनों पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब 8 लोगों के खिलाफ मारपीट, हत्या के...
Advertisement

फतेहाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)

भट्टू खंड के गांव ठुइयां में बीते दिनों पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब 8 लोगों के खिलाफ मारपीट, हत्या के आरोप में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गांव के लोग आठों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज लघु सचिवालय पहुंचे। जजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल व एडवोकेट रजत कल्सन भी उनके साथ मौजूद रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

Advertisement

रजत कल्सन ने चेतावनी दी कि जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से शव को नहीं लिया जाएगा और अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग इस मामले में समझौते के लिए दबाव बनाएंगे, उनके खिलाफ भी हत्या व एससी एसटी एक्ट में मामला समझौता करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

उधर, मृतक कालू राम के भाई धोलू ने आरोप लगाया कि भट्टू पुलिस सख्त रुख नहीं अपना रही। उन्होंने कहा कि कालू राम को इतना पीटा गया कि डॉक्टरों को कहना पड़ा कि इसका हार्ट, किडनी सहित सारे अंग खत्म हो गए हैं। जेजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल ने बताया कि यह उनके खुद के गांव का मामला है, इसलिए वे पार्टी बाजी से नहीं बल्कि गांव के गरीब परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर पहुंचे हैं।

Advertisement
Show comments