मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ बिजली निगम को बेचने के विरोध में उतरी पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन

Demand to withdraw the decision of electricity privatization and Power Bill- 2023
चंडीगढ़ बिजली निगम को बेचने के विरोध में प्रदर्शन करते ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के सदस्य। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 दिसंबर (हप्र) : ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (Electricity Employees Federation of India) एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने चंडीगढ़ बिजली निगम को बेचने के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रोष जताया। इसी कड़ी में यूनियन के कर्मचारी स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बिजली विभाग प्रांगण में एकत्रित हुए तथा सरकार की नीजिकरण की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

निजी कंपनी को देने का विरोध- Electricity Employees Federation of India

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव अशोक गोयत, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान व राज्य उप सचिव लोकेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिजली निगम को निजी हाथों में सौंपने का फैसला कर लिया है। चंडीगढ़ बिजली निगम फायदे में होते हुए भी केंद्र सरकार जबर्दस्ती निजी कंपनियों को बेचे जा रही है।

Advertisement

'चंडीगढ़ बिजील निगम में 10% लोस'

अशोक गोयत ने कहा कि चंडीगढ़ बिजली निगम  (Chandigarh Electricity Corporation) में केवल 10 प्रतिशत लाइन लोसिस है, जो कि केवल पेरामीटर व लाइनों का ही लोस है। सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है और सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

सुप्रीम कोर्ट जाएगी कोआर्डिनेशन कमेटी

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए सब कुछ बेचने पर आमादा है, जो आम जनता के हित में नहीं है। आने वाले समय में महंगी बिजली खरीदने पर आम उपभोक्ता मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है कि सरकार के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाएंगे।

Chandigarh News : सौ मीटर की अनुमति भी मिली तो वैध हो जायेगी चंडीगढ़ की कार्रवाई : विनीत जोशी

 Electricity Employees Federation of India की देश भर में प्रदर्शन की चेतावनी

सरकार को चेतावनी देते हुए सर्कल सचिव ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने अपना चंडीगढ़ बिजली निजीकरण व पावर बिल-2023 का फैसला वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में देश भर का बिजली कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।

इस अवसर पर जिला प्रैस सचिव अभिषेक शर्मा, जिला कार्यकारिणी से धीरज शर्मा व अशोक साहनी, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान, राज्य उप सचिव लोकेश, अनिल बामला, मुकेश खरकिया, अमित, मनजीत सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Electricity Employees Federation of IndiaGurugramHARYANA ELECTRICITY BOARDROHTAKRohtak Newsबिजलीहरियाणा