ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर सेंसर बोर्ड गठित करने की मांग
अम्बाला शहर (हप्र)
ओटीटी (ओवर द टाॅप) प्लेटफ फॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम व हॉटस्टार आदि पर दिखाई जाने वाली सामग्री बिना किसी विशेष निगरानी या सेंसर के सीधे आम जनता तक पहुंच रही है। इसके लिए नागरिकों के एक समूह ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर सेंसर बोर्ड गठित करने की मांग की। रशिम शर्मा और रजनीश जंडली के नेतृत्व में प्र्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन नगराधीश अभिषेक गर्ग को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि इन प्लेटफार्मों पर परोसी जा रही सामग्री में अश्लीलता, हिंसा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य और संवाद होते हैं जिसे देखने व सुनने से विशेषकर युवाओं और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है लेकिन इन पर कोई निगरानी तंत्र नहीं है। यह न केवल समाज में अनुशासन और नैतिकता की भावना पैदा करेगा बल्कि डिजिटल दुनिया में बच्चों और युवाओं के मानसिक विकास की रक्षा भी करेगा।