Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईएसएचएम अध्यापकों को रिवर्ट करने की मांग

सिरसा (हप्र) हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने जिलाध्यक्ष सुरेश रंगा की अध्यक्षता में ईएसएचएम अध्यापकों के रिवर्सन मामले में डीईओ सिरसा वेद सिंह दहिया से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा। हजरस जिलाध्यक्ष सुरेश रंगा ने इस रिवर्सन मामले...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा (हप्र)

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने जिलाध्यक्ष सुरेश रंगा की अध्यक्षता में ईएसएचएम अध्यापकों के रिवर्सन मामले में डीईओ सिरसा वेद सिंह दहिया से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा। हजरस जिलाध्यक्ष सुरेश रंगा ने इस रिवर्सन मामले में रोक लगाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। हजरस उप प्रधान छोटू राम ने बताया कि वर्तमान में निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के आदेश पर अनुसूचित जाती एवं पिछड़ा वर्ग 317 मौलिक मुख्य अध्यापकों को रिवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं, जबकि 2019 में प्रतिशत मामले में इन अध्यापकों को पूर्व में पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त है। खंड प्रधान धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि शिक्षकों की जिन नियमों के तहत नियुक्ति की गई है, उसमें बाद में शैक्षणिक योग्यता व प्रतिशत की शर्त लगाना कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। हजरस ने मांग की कि ईएसएचएम अध्यापकों को न्यायालय की स्थिति स्पष्ट होने तक यथास्थिति बनाए रखा जाए। मौके पर रविन्द्र चौहान, शंकरलाल मेहरा, छोटूराम, डाॅ. विनोद पिलनी, सुखराम व शीशपाल आलड़िया मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×