Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांजूपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज के लिए रास्ता देने की मांग

तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2023 में किया था भूमि पूजन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/ हप्र

यमुनानगर,19 जून

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा यमुनानगर के पांजूपुर में 1200 करोड़ से गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन इस कॉलेज तक जाने का रास्ता ही उपलब्ध नहीं है। विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और डीसी पार्थ गुप्ता से भी बात कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। यमुनानगर जगाधरी से इस मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है।

मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाने के लिए यमुनानगर के अग्रसेन चौक पुराना डीसी कार्यालय के नजदीक से होकर एक रास्ता पहुंच सकता है, जिसको लेकर लोग मांग भी कर चुके हैं। यह रास्ता सीधा मेडिकल कॉलेज तक जाएगा। इसका निर्माण होने से कॉलेज तक पहुंचने में मात्र 10 से 15 मिनट लगेंगे। यमुनानगर के सतपाल कौशिक, राम सिंह व कृष्ण गोपाल का कहना है कि सरकार 1200 करोड़ पर खर्च करके मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवा रही है, लेकिन उस तक पहुंचाने का रास्ता ही नहीं होगा तो उसके बनाने का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा। लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि कॉलेज का निर्माण पूरा से पहले पहले कॉलेज तक जाने का रास्ता बनवाया जाए, ताकि यमुनानगर जगाधरी ही नहीं हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के लोगों को भी इस मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिल सके। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 सितंबर 2023 को गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज का यमुनानगर के पांजूपुर में भूमि पूजन करके शिलान्यास किया था। 60 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज पर 1200 करोड़ की लागत आएगी और इसे 30 महीने में पूरा होना है। मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का अधिकांश हिस्सा बन चुका है।

Advertisement
×