कलायत बाईपास चौक का नाम भगवान श्री कपिल मुनि चौक रखने और मूर्ति स्थापना की मांग
कलायत, 7 नवंबर (निस) कलायत नगरवासियों ने हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक कलायत बाईपास स्थित चौक का नाम भगवान श्री कपिल मुनि चौंक रखने और मूर्ति स्थापना की मांग की है। नगर के गणमान्य लोगों द्वारा श्री कपिल मुनि चौंक...
कलायत, 7 नवंबर (निस)
कलायत नगरवासियों ने हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक कलायत बाईपास स्थित चौक का नाम भगवान श्री कपिल मुनि चौंक रखने और मूर्ति स्थापना की मांग की है।
नगर के गणमान्य लोगों द्वारा श्री कपिल मुनि चौंक रखने और मूर्ति स्थापना की मांग एसडीएम देवेंद्र शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को समाजसेवी अंकित जैलदार की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय पहुंचे नगरवासी रामकुमार राणा, दशरथ राणा, कर्मवीर यादव, अनिल जैलदार, राघव, अमित कुमार, बलजीत वेद, डॉ. बैसाखी राम आदि ने बताया कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कपिल मुनि द्वारा तीर्थ के किनारे घोर तपस्या की गई थी। महाभारत कालीन 48 कोस की परिधि में भगवान श्री कपिल मुनि मंदिर स्थित है, इसी कारण नगर का नाम भगवान श्री कपिल मुनि के नाम से पहले कपिलायत और उसके बाद कलायत रखा गया।
विश्वविख्यात भगवान श्री कपिल मुनि मंदिर व तीर्थ पर प्रतिवर्ष देश व प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। भगवान श्री कपिल मुनि के प्रति क्षेत्र वासियों की अटूट
श्रद्धा के चलते क्षेत्रवासी प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चौक का नाम भगवान श्री कपिल मुनि चौक व मूर्ति स्थापना करने की मांग करते हैं।

