धान सीजन से पहले प्रदेश की मंडियों में डिजिटल कांटा लगाने की मांग
रादौर, 6 जुलाई (निस)
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में किसानों ने रविवार को रादौर में मांगों को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में धान के सीजन से पहले डिजिटल कांटे लगाने की मांग की। किसानों ने प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में डिजिटल कांटे लगाने के लिए मार्केट कमेटियों के सचिव को निर्देश देने की मांग की। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में किसान रविवार को मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में इक्टठे हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के रादौर निवास पर पहुंचे। यहां किसानों ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को डिजिटल बनाए जाने के प्रयास में लगे हैं। डिजिटल युग में कृषि क्षेत्र में भी सुधार करने की जरूरत है। ज्ञापन में कहा कि इस बार गेंहू खरीद सीजन में भाकियू के पदाधिकारियों ने प्रदेश की अनेक अनाज मंडियो में गेंहू के तोल को चेक किया था, जिसमें भारी खामियां पाई गईं।
ज्ञापन में कहा कि धान की तुलाई प्रति बैग 37.50 किलोग्राम की बजाय 37.38 या 40 किलोग्राम का तोल निर्धारित किया जाए, साढे यानी 500 ग्राम का तोल बंद किया जाए। रोजका मेव में भूमि अधिग्रहण के मामले में सही मुआवजा व किसानों के साथ गलत रूप से किए एग्रीमेंट को रद्द किया जाए। मुख्यमंत्री नायब सैनी से मेवाती किसानों की मुलाकात करवा कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाए। कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करेंगे। मौके पर सुभाष गुर्जर, जसबीर जैनपुर, दीप राणा, यादविन्द्र जयपुर, महेन्द्र चमरोड़ी,साहिल सेतिया, मैहताब कादियान, सुरेन्द्र सांगवान, मदन पाल बपदा, रामधारी, मान सिंह, श्याम सिंह, रविन्द्र पाल, नेकी राम, सुभाष शर्मा, नायब सलेमपुर, राजीव तेजली, अमृतपाल, रामकुमार, अशोक डांगी, उदय सिंह कुंजल, मनमोहन ओजला व जसविन्द्र अजीजपुर मौजूद रहे।