मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खनौरी बार्डर पर ड्यूटी दे रहे चालक, परिचालकों को ओवर टाइम देने की मांग

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक
जींद में बुधवार को बैठक में मौजूद हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 20 मार्च (हप्र)

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ, जींद डिपो की बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय में हुई। इसमें राज्य कमेटी की ओर से प्रधान आजाद गिल, उप प्रधान संदीप रंगा व सज्जन कंडेला ने मुख्य रूप से शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल गौतम ने की, जबकि संचालन डिपो सचिव जितेंद्र कौशिक द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चालकों और परिचालकों को हो रही दैनिक समस्याओं पर खुल कर चर्चा की गयी। डिपो प्रधान अनिल गौतम ने कहा कि चालक और परिचालक एक माह से भी अधिक समय से खनौरी बार्डर पर लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। उनको या तो ओवरटाइम दिया जाए या उनको रेस्ट दिया जाये। उन्होंने यह भी मांग की कि डीजल पंप और वाशिंग मशीन नई वर्कशॉप में होनी चाहिए ताकि समय और किलोमीटर दोनों की बचत हो सके।

Advertisement

बैठक में कहा गया कि ओवरटाइम वाली रोटेशन में सीनियर चालक या परिचालक की ड्यूटी न लगाकर जूनियर चालक परिचालक की ड्यूटी लगनी चाहिए। बैठक में सुरेश, अनिल, कूका, सोनू, सुरेश, जयबीर, शेलेंडर, भोलू, सतीश, बलबीर, वीरेंद्र, बलजीत, राजेंद्र, परदीप, सतीश, नवीन आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Advertisement
Show comments