मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेल मंत्री से की फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू) सिरसा लोकसभा में रेल नेटवर्क को लेकर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष सिरसा लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के साथ फतेहाबाद को...
नयी दिल्ली में बृहस्पतिवार को रेल मंत्री अश्िवनी वैष्णव से मुलाकात रेलवे कनेक्टिविटी के संबंध में ज्ञापन सौंपती पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)

सिरसा लोकसभा में रेल नेटवर्क को लेकर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष सिरसा लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के साथ फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बाकायदा रेल मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। वहीं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने भी संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा।

Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने संसदीय क्षेत्र में रेल नेटवर्क और ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा की। उन्होंने सिरसा के प्लेटफार्म के आधुनिकीकरण और फतेहाबाद-अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ने की पुरानी मांग को पूरा करने को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी से आगे सिरसा तक एक्सटेंड करने की पुरानी मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखा।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल नेटवर्क की मजबूती को लेकर काफी प्रयास किए। उनके कार्यकाल के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस का हिसार से सिरसा और सिरसा से बठिंडा तक विस्तार हुआ।

यही नहीं गोरखधाम एक्सप्रेस का स्टॉप फतेहाबाद जिले के भट्टू में भी करवाया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके। सुनीता दुग्गल ने बताया कि उनके प्रयासों के चलते टोहाना इंटरसिटी पहले टोहाना में नहीं रुकती थी इसका टोहाना-जाखल में ठहराव करवाया गया।

Advertisement
Show comments