प्रधान पद के चुनाव दोबारा करवाने और दादूवाल के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग
सिरसा, 10 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में चल रही खींचतान को लेकर अकाल पंथक मोर्चा के सदस्य बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा 10वीं पातशाही में मीडिया से रूबरू हुए। अकाल पंथ मोर्चा के सदस्य कुलदीप सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरमेज सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, बिंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, काका सिंह, इकबाल सिंह, मोहनजीत सिंह, दीदार सिंह, गुरमेल सिंह, सेवा सिंह, बलदेव सिंह, सुखजिंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, हरिंद्र सिंह, बलकार सिंह, सुखदेव सिंह व रविंद्र सिंह राणा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हुए जिसमें निष्पक्ष सदस्य चुने गए लेकिन जब बात प्रधान पद की आई तो बिना चुनाव व मनमर्जी से प्रधान थोप दिया गया, जो सिख समाज को मंजूर नहीं। हमें उम्मीद थी कि अब हरियाणा के गुरुद्वारों की सहीं ढंग से देखभाल होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कमेटी के सदस्यों ने धर्म प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल पर आरोप लगाया कि जब भी ऑडिट की बात आती है तो इसमें दादूवाल हस्तक्षेप करते हैं, जोकि गलत है। इस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संविधान के अनुसार प्रधान पद का सही चुनाव होता या फिर बहुमत से प्रधान चुना जाता तो हम इसे स्वीकार करते। सदस्यों ने साफ कहा कि कमेटी को चलाने के लिए सरकार को निष्पक्ष प्रधान नियुक्त करना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रणाली में सभी की राय जरूरी है। कमेटी सदस्यों ने पत्रकारवार्ता से पूर्व की बैठक को मीडिया से साझा किया कि वे सरकार के इस फैसले को चुनौती देंगे। कमेटी के संविधान का बारीकी से मंथन किया जा रहा है, शीघ्र ही आगे की रणनीति बनाएंगे और हर हाल में प्रधानगी को संशोधित करवा जाएगा। इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे तभी चुनाव के जरिए प्रधान का चयन होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्शन दोबारा करवाने के लिए अकाल पंथक मोर्चा द्वारा गुरुद्वारा इलेक्शन कमीशन में 2 याचिकाएं भी दायर की जा चुकी हैं।