Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के जनक राव तुलाराम और अनाम बलिदानियों की याद में म्यूजियम बनाने की मांग

नारनौल, 17 नवंबर (निस) स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के तत्वाधान में 1857 को नसीबपुर नारनौल के ऐतिहासिक मैदान में आजादी के महानायक राव तुलाराम के नेतृत्व में हरियाणा के अहीरवाल (नारनौल, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी, गुरुग्राम झज्जर,अलवर एवं मेवात और राजस्थान के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 17 नवंबर (निस)

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के तत्वाधान में 1857 को नसीबपुर नारनौल के ऐतिहासिक मैदान में आजादी के महानायक राव तुलाराम के नेतृत्व में हरियाणा के अहीरवाल (नारनौल, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी, गुरुग्राम झज्जर,अलवर एवं मेवात और राजस्थान के शेखावटी) के लगभग 5 हजार शूरवीरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनका बलिदान दुनिया के इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेगा।अमर शहीदों की याद में ऐतिहासिक तुलाराम स्मारक नसीबपुर के मैदान में राव तुलाराम और पांच हजार अनाम शहीदों को सांयकाल दीप जलाकर पुष्पांजलि के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा नमन किया गया। इस अवसर पर आर्टिस्ट अरुण मेहता ने कहा राव तुलाराम और अनाम शहीदों का बलिदान युवाओं को देशभक्ति के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। शिक्षाविद हरिओम कुमार ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों और अमर वीर शहीदों की बदौलत देश आजाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा 1857 की क्रांति के जनक देश की आजादी के महानायक राव तुलाराम और अनाम बलिदानियों का बलिदान हमेशा अमर रहेगा।महान योद्धा के रूप में राव तुलाराम ने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा राव तुलाराम और बलिदानियों का महान व्यक्तित्व युवाओं को देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सैनिकों के लिए वन रैंक व्हेन पेंशन का प्रावधान किया गया। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 40000 रुपए करने पर आभार व्यक्त किया गया।डॉ.विश्वकर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से नारनौल के ऐतिहासिक मैदान में 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के जनक राव तुलाराम और अनाम बलिदानियों,स्वतंत्रता सेनानियों और अमर वीर शहीदों की याद में अंबाला की तर्ज पर म्यूजियम बनाने की मांग की। इस अवसर पर अरुण मेहता हरिओम कुमार संदीप सिंह, कशिश, रितिका, रितिका, रेनू, रसिक, पायल, तुलसी, सानू, अंशु, निशा, एकता, रवि राज आदित्य, अमन अरुण, कृष्ण कुमार अजय शर्मा आदि अनेक युवा उपस्थित थे।

Advertisement
×