होडल रेलवे स्टेशन पर मालवा,पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग
होडल, 31 जुलाई (निस) दैनिक यात्री पिछले 15 साल से होडल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने रेल मंत्री से होडल रेलवे स्टेशन पर मालवा, पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव...
होडल, 31 जुलाई (निस)
दैनिक यात्री पिछले 15 साल से होडल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने रेल मंत्री से होडल रेलवे स्टेशन पर मालवा, पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि होडल से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री प्रतिदिन अपने कार्यों के लिए दिल्ली, आगरा तथा अन्य स्थानों पर और व्यापार के लिए मुंबई आते जाते हैं। होडल रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले कई ईएमयू रेलगाड़ियां चलती थीं। जिनको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था व उसके बाद भी उनको आरम्भ नहीं किया गया है। होडल रेलवे स्टेशन पर इस समय सुबह 6 बजे से ले कर 7.30 तक ही दिल्ली की ओर जाने के लिए ईएमयू व इनटरसिटी गाड़ियां हैं। इसके अलावा आगरा की ओर जाने के लिए भी सुबह 4.35 व शाम को 8 बजे तक ही लोकल गाड़ी है। होडल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन निकलने बाली पश्चिम एक्सप्रेक्स व मालवा एक्सप्रेक्स को होडल में दो मिनट के लिए रोकने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सांसद से लेकर रेल मंत्री तक को पत्र सौंपे लेकिन कोरे आश्वासन ही मिले। रेलवे सलाहकार समिति नवनियुक्त सदस्य नरेन्द्र कुमार का कहना है कि वह जल्द ही रेलवे मंत्री से मिल कर ये मांगें उनके सामने रखेंगे।

