नपा का दर्जा भंग करवाने को जनमत संग्रह की मांग
सीवन, 13 दिसंबर (निस) नगरपालिका का दर्जा भंग करवाने के लिए सही ढंग से जनमत संग्रह करवाने की मांग को लेकर यहां के लोगों ने डीसी से मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए सुरेन्द्र नागपाल, पिरथी सैनी, प्रशांत आनन्द...
सीवन, 13 दिसंबर (निस)
नगरपालिका का दर्जा भंग करवाने के लिए सही ढंग से जनमत संग्रह करवाने की मांग को लेकर यहां के लोगों ने डीसी से मुलाकात की।
पत्रकारों से बात करते हुए सुरेन्द्र नागपाल, पिरथी सैनी, प्रशांत आनन्द ने बताया कि सीवन नगरपालिका का दर्जा भंग करवाने के लिए वे लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। वे कई मंत्रियों से मिल चुके हैं और ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत की थी। 4 माह पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से नगरपालिका में पत्र आया था कि लोगों की राय ली जाये। डीसी को दी शिकायत में लोगों ने कहा कि नगरपालिका कार्यालय के कर्मचारियों ने पारदर्शी तरीके से काम न करते हुए अपने चहेतों के हस्ताक्षर करवा कर उसे कार्यालय में जमा करवा दिया और मामले को टाल दिया। एक बार फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय से नगरपालिका में पत्र आया है कि जिसमें सीवन में नगरपालिका के बारे में जनमत संग्रह करवाने के बारे में लिखा गया है। हमने डीसी से सही ढंग से जनमत संग्रह करवाने की मांग की है और इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सीवन ग्रामीण क्षेत्र है और यहां की जनता अधिकतर खेती या मजदूरी पर निर्भर करती है। लोग ये टैक्स अदा नहीं कर सकते हैं। नगरपालिका के दर्जे से सीवन का ग्रामीण क्षेत्र का दर्जा समाप्त हो गया है और इस कारण से 4500 मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। लोगों की राय जानी जाएगी तो सरकार को पता चलेगा कि सही मायने में सीवन ग्रामीण क्षेत्र ही है और यहां के लोग नगरपालिका नहीं चाहते हैं।

