नरवाना, 20 जून (निस)
अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन से जुड़े आरएमपी चिकित्सकों का एक जिला स्तरीय सम्मेलन आज नरवाना की जाट धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और आरएमपी व अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रधान डॉ. सुरेश मलिक ने की। सम्मेलन में डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि आरएमपी चिकित्सकों को कई बार प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, जबकि ये चिकित्सक समाज के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार से हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पुनर्गठन की मांग करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में जिस प्रकार से सकारात्मक पहल की गई थी, उसी प्रकार मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी आशा है कि वे जल्द ही बोर्ड का गठन कर आरएमपी चिकित्सकों की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करेंगे। सम्मेलन में जिलेभर से आए सैकड़ों आरएमपी चिकित्सकों ने भाग लिया। मौके पर जिला प्रधान डॉ. सुरेश मलिक, दिलबाग मोर नरवाना, रणधीर नैन धनोदा, महावीर शर्मा, संदीप ख़ान उचाना, रामनिवास करसिंधु, राजिंदर संधू, बालकृष्ण शर्मा पिल्लूखेड़ा, राजीव स्फ़ाखेड़ी, हंसराज जींद, अजमेर जींद, सतीश अलेवा, डॉ. अजायब सिंह टोहाना, गुरदीप ढिल्लों मौजूद रहे।