बरवाला से हांसी मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग
बरवाला से हांसी तक गड्ढों में तब्दील हुई सड़क को ठीक करने एवं इसको फोरलेन बनाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है। एनआरएम ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दयानन्द पब्लिक स्कूल के एमडी सत्यवान कुंडू ने कहा कि बारिश की वजह से बरवाला से हांसी को जाने वाले रास्ते की हालत कई दिनों से काफी खराब है। इस रास्ते से दिल्ली, पंजाब, हिमाचल आदि को आने-जाने वाले लोडिंग वाहन, प्राइवेट स्कूलों के वाहन, सरकारी बसें व अन्य गाड़ियां काफी अधिक संख्या में यहां से गुजरते हैं। ऐसे में उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क की हालत खराब होने के कारण कई दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में संतुलन बिगड़ने के चलते गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बरवाला से हांसी रोड राधा स्वामी आश्रम के सामने, पैट्रोल पंप व ढाणी खान बहादुर बस स्टैंड के बीच, चानोत गांव से भाटला के बीच जगह-जगह टूट चुका है। राधा स्वामी आश्रम के सामने तो बरसात का पानी खड़ा रहने के कारण रोड़ इतना टूट चुका है कि वहां हर रोज कोई ना कोई वाहन धंस जाता है और उसको निकलवाने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ती है। ग्रुप के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाए नहीं तो लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि बरवाला हांसी मार्ग को फोरलेन बनाया जाए।