नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग
बड़ागुढ़ा, 13 जून (निस)
थाना रोड़ी के अंतर्गत कस्बा रोड़ी की महिलाओं ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में महिलाओं ने कहा कि वे सभी मजदूरी करती हैं। जब वे काम पर चली जाती हैं तो कुछ युवक गली-मोहल्लों में घूमते रहते हैं और हमारे बच्चों को नशा लेने और चिट्टे आगे सप्लाई करने के लिए मजबूर करते हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चे नशे के आदि न हो जाएं। उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि कस्बा रोड़ी में नशे के कारण काफी युवकों की मौत हो चुकी है। इसलिए पुलिस को ऐसे नशा बेचने वाले पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कुछ नशा तस्करों के नाम भी लिखित में दिए हैं। मौके पर सरपंच दर्शन सिंह, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, रलदू सिंह नंबरदार, तरसेम सिंह, नाजर सिंह सहित काफी महिलाएं मौजूद रहीं। थाना प्रभारी जनक राज ने कहा कि ऐसे नशा तस्करों को पहचान कर जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों में आम शांति स्थापित हो सके।