अम्बाला, 28 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में गांधी ग्राउंड के साथ बन रही नाइट फूड स्ट्रीट में अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन व्यंजन उपलब्ध होंगे और यहां पर आने वाले लोगों के कई सुविधाएं होंगी। विज मंगलवार प्रात: अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि छावनी में बेहतरीन नाइड फूड स्ट्रीट को बनाया जाए जहां पर दुकानदारों के साथ-साथ यहां पर आने वाले लोगों को भी विभिन्न प्रकार की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने नाइट फूड स्ट्रीट में साफ-सफाई के साथ-साथ बेहतरीन लाइट्स लगाने के निर्देश दिए ताकि रात्रि में फूड स्ट्रीट शहर में आकर्षण का केंद्र बन सके। नाइट फूड स्ट्रीट में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था, सेंट्रल कूलिंग सिस्टम आदि लगाने के निर्देश दिए। विज ने बताया कि नाइट फूड स्ट्रीट के ठीक साथ जगाधरी रोड से इंदिरा पार्क पुलिया तक गत दिनों नई रोड बनाई गई थी । अब इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक गांधी मार्केट के पिछली तरफ नई सड़क बनेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगभग 94 लाख रुपए से निर्माण कार्य के टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। भविष्य में वाहन चालक जगाधरी रोड से इस नई रोड के माध्यम से सीधे विजय रतन चौक पर पहुंच जाएंगे। बैठक के दौरान नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह, एक्सईएन मनदीप सिंह, एमई हरीश शर्मा, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान व किरणपाल चौहान के अलावा महासचिव श्याम सुंदर अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे। गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।
छावनी में सड़कों के निर्माण कार्य की ली जानकारी
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी में 280 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने नप अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के टेंडर अलॉटमेंट आदि की जानकारी ली और कहा कि जिनके टेंडर अलॉट हो चुके हैं वह कार्य जल्द प्रारंभ किए जाएं। अधिकारियों ने बताया कि कई सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है जिन पर जल्द कार्य प्रारंभ होगा। विज ने अधिकारियों को यह भी कहा कि जिन सड़कों का निर्माण किया जाना है उसकी सूची जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी दी जाए और यदि उन्होंने किसी सड़क पर पाइप लाइन डालनी है तो वह निर्माण से पहले ही डाली जाए।