मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में सरकार बनने पर दिल्ली पंजाब का मॉडल करेंगे लागू : गुप्ता

पलवल, 18 दिसंबर (हप्र) आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पलवल जिले में दूसरे दिन सोमवार को अपनी बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार...
पलवल में रविवार को बदलाव यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकारते आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर रावत तथा प्रवक्ता हरेन्द्र आर्य। -हप्र

पलवल, 18 दिसंबर (हप्र)

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पलवल जिले में दूसरे दिन सोमवार को अपनी बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा नशा और अपराध की तरफ जा रहा है।

प्रदेश से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने की लिए बदलाव जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि बदलाव यात्रा में जनता के मिल रहे भारी समर्थन से यह तय हो गया है कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा में आम आमी पार्टी की सरकार बनते ही हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब का मॉडल लागू किया जाएगा। यात्रा के दौरान के उनके साथ पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, लोकसभा अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पलवल जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर रावत, प्रवक्ता हरेन्द्र आर्य व त्रिलोकचंद आदि भी मुख्य तौर पर मौजूद थे।

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के 57 सालों में सत्ता परिवर्तन तो बहुत हुए लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ। बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल की व्यवस्था कभी सही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की पूरी राजनीति दो परिवारों और दो पार्टियों के बीच पीस कर रह गई है। अब लोग इस चंगुल से बाहर आना चाहते हैं और बदलाव का रास्ता चुनना चाहते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का पूरा जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल की नकल करके गारंटी देने में लगी है। वो गारंटी कितनी पूरी होगी ये समय बताएगा, लेकिन इतिहास बताता है कि न 15 लाख रुपए देने का वादा, न दो करोड़ रोजगार का वादा पूरा हुआ और न बाकी सब वादे पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा भाजपा कहती थी कि राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर देगी। अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोग इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज बदलने पर बताएंगे कि भाजपा ने कितना भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार है। जो विदेशों में बसे युवाओं के लिए राज्य में ही नौकरी के अवसर उपलब्ध करवा वापस बुला रही है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार इस्राइल में रोजगार के ऑफर दे रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र डेढ़ साल में 37000 युवाओं को नौकरी दे दी है।