ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बहन के घर पहुंचा दिल्ली पुलिस में तैनात जवान, फायरिंग की, एक की मौत

चरखी दादरी, 28 जून (हप्र) Policeman opened fire: बहनोई के झूठ बोलने से नाराज होकर साला बहन के घर पहुंच गया और जमकर फायरिंग की। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर...
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 जून (हप्र)

Policeman opened fire: बहनोई के झूठ बोलने से नाराज होकर साला बहन के घर पहुंच गया और जमकर फायरिंग की। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

Advertisement

घटना शुक्रवार सुबह की है। गांव घसौला में दिल्ली पुलिस में तैनात जवान अपनी बहन के घर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया। जवान ने दिल्ली से कार बुकिंग कर पहुंचा। रास्ते में उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर उसे उतार दिया और बहन के घर पहुंचा। फायरिंग के बाद वह कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

फायरिंग में 58 वर्षीय छोटेलाल की मौत हुई? शव को दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। घायलों में सुरेंद्र, बच्चा शिवम व महिला शकुंतला शामिल हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Charkhi DadriDelhi Policefiring at sister's househaryana newsHindi NewsPolice jawan opened fireचरखी-दादरीदिल्ली पुलिसपुलिस जवान ने फायरिंग कीबहन के घर फायरिंगहरियाणा समाचारहिंदी समाचार