दिल्ली विस्फोट : नूंह की हिदायत कॉलोनी में बम स्क्वॉड की छापेमारी
दिल्ली में हाल ही में हुए कार विस्फोट की जांच के सिलसिले में नूंह जिले के हिदायत कॉलोनी स्थित कथित आतंकी उमर के किराए के मकान में सोमवार दोपहर बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वॉड) ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार,...
Advertisement
दिल्ली में हाल ही में हुए कार विस्फोट की जांच के सिलसिले में नूंह जिले के हिदायत कॉलोनी स्थित कथित आतंकी उमर के किराए के मकान में सोमवार दोपहर बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वॉड) ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, मकान से एक बेल्ट, सिम का कवर और कुछ संदिग्ध विस्फोटक सामग्री और उपकरण बरामद हुए हैं। हालांकि, कुछ सूत्रों का यह भी कहना है की टीम खाली हाथ लौट गई।पुलिस ने रविवार को ही इस मकान के आसपास बैरिकेडिंग कर दी थी। सोमवार को नूंह के एसपी और डीसी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यही वह मकान है, जहां उमर दिल्ली विस्फोट से पहले किराए पर रहा था। माना जा रहा है कि ब्लास्ट से पहले यहां भारी मात्रा में विस्फोटक जमा किए थे और साजिश को अंजाम देने की तैयारी की थी। बम स्क्वॉड की टीम करीब आधे घंटे तक मकान के अंदर रही और जांच की। जांच के बाद कुछ सामान मिला है, जिसे सुरक्षित तरीके से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया गया। मकान में पहले एक महिला रहती थी, जो अब गायब बताई जा रही है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस बैरिकेड्स अभी मौजूद हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
