धान-बाजरा खरीद में देरी से किसान बर्बादी के कगार पर : सुरजेवाला
कहा-सरकार के वादे खोखले, मंडियों में सड़ रही लाखों क्विंटल फसल
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार को धान और बाजरा की सरकारी खरीद में देरी पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की लापरवाही ने किसानों को ऐसी स्थिति में धकेल दिया है कि वे या तो औने-पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं या मंडियों में भीगती उपज का दिन-रात पहरा दे रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2369 और बाजरा का 2775 प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन मंडियों में धान 1900-2100 और बाजरा केवल 2150 रुपये में बिक रहा है। यह किसानों की मेहनत के साथ खुला विश्वासघात है। कांग्रेस नेता ने बताया कि खरीफ सीजन शुरू हुए पांच दिन बीत गए, लेकिन कैथल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और नूंह जैसे जिलों में सरकारी खरीद शुरू ही नहीं हुई। हजारों क्विंटल फसल बारिश में खराब हो रही है और मंडियों में न तौल-केंद्र हैं, न उठान की व्यवस्था। उन्होंने कहा कि 50 लाख क्विंटल से ज्यादा धान मंडियों में सड़ रहा है और सरकार चुनावी रैलियों में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार धान-बाजरा की खरीदी तुरंत एमएसपी पर शुरू करे।
Advertisement
Advertisement