मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दीपेंद्र हुड्डा का तीखा हमला, कहा- गुरुग्राम को BJP ने बनाया ‘गुरुजाम’, 11 साल का बंपर फेल

भाजपा सरकार ने इसे ‘मिलेनियम सिटी’ से ‘सिंक सिटी’ में बदल दिया
Advertisement

Deepender Hooda : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम अब ‘गुरुजाम’ बन चुका है। भाजपा सरकार ने 11 साल में शहर को विकास की बजाय सिर्फ समस्याओं का अड्डा बना दिया। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री के दावे के विपरीत कि गुरुग्राम में कोई बुनियादी समस्या नहीं है, असलियत पूरी तरह अलग है।

सांसद ने कहा कि वायु और जल प्रदूषण, ट्रैफिक जाम, टूटी सड़कें, सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन - ये सब नागरिकों की रोजमर्रा की जद्दोजहद बन गए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि जीएमडीए ने 5 वर्षों में 3 हजार 602 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन शहर की मूलभूत समस्याएं जस की तस हैं।

Advertisement

नालियां साफ नहीं हुईं, बजट साफ हो गया। इस मौके पर गुरुग्राम ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्द्धष्न् यादव, शहरी अध्यक्ष पंकज डावर, गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहित ग्रोवर, पटौदी से कांग्रेस प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी, मेयर प्रत्याशी सीमा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया, अभिषेक यादव और मेवात से कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहीदा खान मौजूद रहे।

दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के समय शहर में मेट्रो, रैपिड मेट्रो, गोल्फ कोर्स रोड, आईएमटी मानेसर, ईएसआई अस्पताल और हाईवे जैसे बड़े विकास हुए थे। आज भाजपा सरकार ने इसे ‘मिलेनियम सिटी’ से ‘सिंक सिटी’ में बदल दिया। विदेशी नागरिक सड़क पर सफाई कर रहे हैं, जबकि सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में उलझी है। हुड्डा ने अमरूत और अन्य योजनाओं की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि कागजों में ही सब दिखता है, जमीन पर कुछ नहीं। अप्रैल 2025 में 35 ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए 1,571 करोड़ का बजट जारी हुआ, लेकिन पहली बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। छह गांवों की 5,600 एकड़ कृषि भूमि जलभराव में बर्बाद हुई। बिजली, पानी, सड़क और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना शहर नरक बन चुका है। भाजपा ने बस स्टैंड और सिविल हॉस्पिटल में एक ईंट तक नहीं जोड़ी, लेकिन 5-स्टार ऑफिस और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तेजी से बनवा लिया।

Advertisement
Tags :
BJP GovernmentDainik Tribune newsDeepender Singh Hoodaharyana newsHindi NewsRohtak Congress MP
Show comments