मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इसरो में इंजीनियर रहे दीपांशु ने हासिल किया 119वां रैंक

नारनौल, 16 अप्रैल (हप्र) नारनौल के मोहल्ला चांदुवाड़ा निवासी दीपांशु ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में 119वां रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले दीपांशु इसरो में इंजीनियर रह चुके हैं। दो वर्ष से वह घर पर ही रहकर यूपीएससी...
Advertisement

नारनौल, 16 अप्रैल (हप्र)

नारनौल के मोहल्ला चांदुवाड़ा निवासी दीपांशु ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में 119वां रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले दीपांशु इसरो में इंजीनियर रह चुके हैं। दो वर्ष से वह घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।

Advertisement

नारनौल के मोहल्ला चांदूवाड़ा निवासी दीपांशु के पिता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दीपांशु ने यूपीएससी की तैयारी घर पर ही रहकर ऑनलाइन की है। वह घंटों तक अपनी तैयारी में ही जुटा रहता था। दीपांशु ने 98 प्रतिशत नंबर के साथ दसवीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने यहीं के यदुवंशी स्कूल से 97.5 प्रतिशत अंकों से प्लस टू की परीक्षा पास की। इसके बाद दीपांशु का सिलेक्शन आईआईटी रुड़की में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में हुआ। इंजीनियरिंग करने के दौरान ही दीपांशु का सिलेक्शन इसरो में हो गया था। वह त्रिवेंद्रम में कार्यरत रहे, लेकिन उनका मन यूपीएससी पास करना था। इसके चलते उन्होंनेे इसरो से रिजाइन कर दिया।

Advertisement
Show comments