सैदपुर के दीपक, बजाड़ के डॉ. विनय ने रोशन किया नाम
मंडी अटेली, 16 अप्रैल (निस) अटेली खंड के गांव सैदपुर व बजाड़ के युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव सैदपुर निवासी दीपक यादव ने 518वां रैंक प्राप्त किया है, जबकि बजाड़ के...
Advertisement
मंडी अटेली, 16 अप्रैल (निस)
अटेली खंड के गांव सैदपुर व बजाड़ के युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव सैदपुर निवासी दीपक यादव ने 518वां रैंक प्राप्त किया है, जबकि बजाड़ के डॉ. विनय ने 871वां रैंक हासिल किया। दीपक के पिता आर्मी से सेवानिवृत्ति के बाद इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं, जबकि दादा कान्हा राम भी आर्मी में कैप्टन पद से
Advertisement
सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस उपलब्धि पर गांव सैदपुर के सरपंच विकास यादव, साहित्यकार रोहित यादव, लालचंद मास्टर, समाज सेवी ओमप्रकाश इंजीनियर, महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण कुमार, गांव बजाड़ के सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र यादव, रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. शिवताज सिंह, डॉ. जगबीर सिंह, बाबु बनवारी लाल, मास्टर सुंदरलाल, देवकी गिरदावर, डॉ. मनोज कुमार, धर्मपाल आदि ने बधाई दी है।
एमबीबीएस के बाद था पहला प्रयास
Advertisement