छात्राओं ने बनाई सजावट की वस्तुएं
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई नंबर 036 और 037 द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया और कैंडल मेकिंग व फूल बनाने की गतिविधियां कीं। उन्होंने कचरे से...
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई नंबर 036 और 037 द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया और कैंडल मेकिंग व फूल बनाने की गतिविधियां कीं। उन्होंने कचरे से उपयोगी सामग्री तैयार कर दीवाली सजावट के लिए आकर्षक वस्तुएं बनाई। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, पर्यावरण संरक्षण और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की भावना को बढ़ावा देना था। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि एनएसएस द्वारा की जाने वाली गतिविधियां छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल कौशल विकास में सहायक होती हैं। सायंकालीन सत्र की प्रभारी श्वेता तंवर ने भी छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा अत्रि व प्रो. रश्मि शर्मा व होम साइंस विभाग से प्रो. आरती सिंगला उपस्थित रही।