निर्माणाधीन मकान का मलबा गिरा, 2 की मौत, एक घायल
यमुनानगर, 2 दिसंबर (हप्र) ममीदी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग के काम के दौरान पूरा मलबा तीन लोगों पर गिरा। भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे। उन्होंने जब मलबे में दबे लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया तब तक...
Advertisement
यमुनानगर, 2 दिसंबर (हप्र)
ममीदी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग के काम के दौरान पूरा मलबा तीन लोगों पर गिरा। भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे। उन्होंने जब मलबे में दबे लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी, तीसरा उपचाराधीन है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जिसमें पता चला कि हादसे में महेश पांडे, हितकारी लाल की मौत हुई है जबकि एक घायल है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही इस मामले को लेकर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्या सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, हादसा कैसे हुआ। पुलिस इस सारे मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement
Advertisement