पांचवें-छठे आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा में पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में छह से 11 प्रतिशत की बढ़ाेतरी कर दी गई है। डीए-डीआर में यह बढ़ोतरी विगत पहली जनवरी से लागू होगी। जनवरी से मई तक पांच महीने का एरियर दिया जाएगा, जबकि अगले महीने मिलने वाले जून के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अभी तक छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 246 प्रतिशत डीए-डीआर दिया जा रहा था, जिसमें छह प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। अब इस वर्ग में 252 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स काे 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे 11 प्रतिशत बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया गया है।
हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले ही दो प्रतिशत बढ़ाते हुए 53 प्रतिशत से 55 प्रतिशत किया जा चुका है।