Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

3 जिलों के डीसी बदले, 20 आईएएस व 1 एचसीएस अधिकारी का तबादला

मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के उपायुक्त (डीसी) बदल दिए हैं। इसके साथ ही 20 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य विभाग के साथ पर्यावरण एवं वन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इस फेरबदल के तहत डॉ. मुनीश नागपाल को चरखी-दादरी का नया डीसी, डॉ. विवेक भारती को फतेहाबाद का डीसी और सतपाल शर्मा को पंचकूला का डीसी नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल अब और ताकतवर हो गए हैं। उन्हें स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, आयुष के साथ-साथ पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का भी अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

Advertisement

इसी तरह डॉ. राजा शेखर वंडरू को मत्स्य विभाग के साथ परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। जी. अनुपमा अब सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं कल्याण विभाग के साथ सिटीजन रिसोर्स भी संभालेंगी। टी.एल. सत्य प्रकाश को माइनिंग विभाग और महिला एवं कल्याण विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। फूलचंद मीणा को हरियाणा ह्यूमन रिसोर्स का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है, जबकि राजीव रतन को करनाल आयुक्त के साथ रोहतक आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यश गर्ग को एमएसएमई का भी जिम्मा

सरकार ने यश गर्ग को हरियाणा इंडस्ट्री के साथ एमएसएमई के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विवेक अग्रवाल को आईटीआई महानिदेशक के साथ हरियाणा स्किल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव और प्रशासक एचएसवीपी नियुक्त किया गया है।

मनदीप कौर होंगी स्पेशल सचिव

मनदीप कौर को ह्यूमन रिसोर्स हरियाणा का स्पेशल सचिव, मुनीश शर्मा को सचिव हरियाणा बोर्ड, मोनिका गुप्ता को प्रशासक एचएसवीपी पंचकूला और प्रशांत पंवार को सेवा विभाग के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिवार पहचान पत्र बनाया गया है। महेंद्र पाल को स्पेशल सचिव इंडस्ट्री एवं कार्मस विभाग के साथ रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार को प्रशासक एचएसवीपी हिसार, महावीर प्रसाद को नगर निगम आयुक्त यमुनानगर और दीपक बाबूलाल को एडीसी भिवानी की जिम्मेदारी दी गई है।

एचसीएस अधिकारी का भी तबादला

एचसीएस कपिल कुमार को हरियाणा मॉनिटरिंग एवं समन्वयक का स्पेशल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें डीएमसी कैथल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Advertisement
×