डीसीपी दीपक सहारण ने उद्यमियों के साथ की बैठक
बहादुरगढ़, 25 मार्च (निस) बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स व फुटवियर पार्क एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व कई अन्य उद्यमियों ने डीसीपी दीपक सहारण का फुटवियर पार्क एसोसिएशन के सभागार में पहुंचने पर अभिनंदन किया। इस दौरान हुई बैठक में उद्यमियों...
Advertisement
बहादुरगढ़, 25 मार्च (निस) बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स व फुटवियर पार्क एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व कई अन्य उद्यमियों ने डीसीपी दीपक सहारण का फुटवियर पार्क एसोसिएशन के सभागार में पहुंचने पर अभिनंदन किया। इस दौरान हुई बैठक में उद्यमियों ने डीसीपी दीपक सहारण के साथ औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व कई अन्य विषयों पर चर्चा भी की।वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र छिकारा ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं, यातायात व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर भी डीसीपी दीपक सहारण के साथ संवाद हुआ। उद्यमियों की ओर से रखे गए कई सुझावों पर उन्होंने विचार करने व समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। बैठक में बी.सी.सी.आई. व फुटवियर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व उद्यमियों में प्रधान सुभाष जग्गा, वरिष्ठ उप प्रधान विकास आनंद दहिया, वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र छिकारा, पवन जैन, कवंर भान, पुनीत, रिंकू, विनोद जैन, सत्यनारायण दीक्षित, राजेश, नवीन, मनोज सहित अनेक सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने विचार साझा किये।
Advertisement
Advertisement