Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अचानक मुलाना थाने पहुंचे डीसी, जांची हर व्यवस्था

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को मुलाना पुलिस स्टेशन व सब तहसील मुलाना का औचक निरीक्षण करते हुए यहां की गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को सबसे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंबाला में उपायुक्त अजय सिंह तोमर मुलाना पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को मुलाना पुलिस स्टेशन व सब तहसील मुलाना का औचक निरीक्षण करते हुए यहां की गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को सबसे पहले मुलाना पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यहां पर बंदी रूम, महिला हेल्प डेस्क रूम, मालखाना, कंडम वाहनों के रखने की व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने थाना प्रबंधक प्रमोद सिंह से प्रतिमाह कितनी एफआईआर दर्ज हो रही हैं तथा किस घटना से संबंधित होती हैं, उस बारे जानकारी ली। वहीं, कानूनी प्रक्रिया के तहत अदालतों में समन की प्रक्रिया यहां होती है, उस बारे जाना। उन्होने मालखाना गोदाम के साथ-साथ यहां पर जो मैस या अन्य व्यवस्थाएं है, की भी जानकारी ली। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने उपायुक्त को बताया कि इस वर्ष लगभग 304 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन्वेस्टिगेशन प्रक्रिया के तहत दोनों पक्षों को विस्तार से सुनने के बाद जो आगामी कार्रवाई होती है, उसे अमल में लाया जाता है। साथ ही साथ समन की प्रक्रिया भी नियमानुसार की जा रही है।

Advertisement

उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में सब तहसील मुलाना का भी औचक निरक्षण किया और यहां पर बंदीखाना, रिकार्ड रूम, आधार पंजीकरण, कोर्ट रूम, ट्रेजरी रूम के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सतविन्द्र के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement
×