रात को खराब रहता है डीसी कार्यालय का फोन!
तस्करों को टीम की निगरानी में छोड़ पुलिस अधिकारी खुद चलकर डीसी कैंप कार्यालय पहुंचे
Advertisement
सोनीपत, 3 सितंबर (हप्र)
केएमपी-केजीपी जीरो प्वाइंट से एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के दो आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस की तरफ से तस्करों को पकड़ने के बाद उनकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने तलाशी दिलाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। फोन न उठाने पर जांच अधिकारी स्वयं लघु सचिवालय स्थित डीसी कैंप कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तस्करी के आरोपियों की तलाशी ली जा सकी। गिरफ्तार दो आरोपियों को अदालत में पेश दो दिन के रिमांड पर लिया है। ऐसे में व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है कि अगर कोई बड़ी वारदात हो तो अधिकारियों तक सूचना पहुंचाना ही मुश्किल हो जाए।
एंटी गैंगस्टर यूनिट में नियुक्त एएसआई संदीप ने राई थाना पुलिस को बताया कि रात सवा 12 बजे गांव राई स्थित होटल के सामने दो युवकों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनकी पहचान दिल्ली के गांव सिरसपुर निवासी अमित और टीटू त्यागी के रूप में हुई।
उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने तलाशी देने को कहा। जिस पर पुलिस ने उपायुक्त कार्यालय की तरफ से जारी ड्यूटी रोस्टर अनुसार पहले सिंचाई विभाग के एसडीओ कैलाश चंद्र को कॉल की तो वह आउट ऑफ स्टेशन मिले। उन्होंने दूसरे ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाने को कह दिया। इस पर टीम ने देर रात बिजली निगम कुंडली के एसडीओ सतीश को कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के नंबर पर कॉल की। काफी देर तक कॉल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठाया तो वह साथी कर्मियों व आरोपियों को मौके पर छोड़कर डीसी कैंप कार्यालय पहुंचे। वहां पर टेलीफोन ड्यूटी अनूप ने उन्हें बताया कि रात को फोन खराब हो जाता है। इसके बाद उपायुक्त की पीए से बात की गई। उसके बाद राई के नायब तहसीलदार अंकित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वह मौके पर पहुंचे। उनके सामने आरोपियों के टेंपो में रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो एक बैग में 14 किलो व दूसरे बैग में पांच किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रात को नशा तस्करों को पकड़ा गया। रात को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए टीम को इंतजार करना पड़ा। इसके बाद डीसी कैंप कार्यालय में जाने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जा सका।
-इंस्पेक्टर अजय कुमार, प्रभारी, एंटी गैंगस्टर यूनिट, सोनीपत
Advertisement