डीसी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण
अम्बाला शहर, 28 सितंबर (हप्र)
उपायुक्त डॉ. शालीन ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय कारागार अम्बाला शहर का निरीक्षण करते हुए महिला वार्ड, रसोई घर, कंटीन, बेकरी यूनिट, कंट्रोल रूम, जेल अस्पताल, वूडन फैक्टरी, लाउंड्री, प्रिंटिंग प्रेस के साथ-साथ अन्य स्थानों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ जेल अधीक्षक सतविंद्र गोदारा व जेल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त डॉ. शालीन ने केंद्रीय कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक से जेल में कितने बंदी व कैदी हैं, उसकी जानकारी लेते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय कारागार में बनाए गए कंट्रोल रूम की भी जानकारी हासिल की।
निरीक्षण करते हुए उन्होंने बेकरी यूनिट में जाकर वहां पर बनाये जा रहे खाद्य उत्पादों बारे जानकारी ली। इसके साथ-साथ रसोई घर में कैदियों व बंदियों के लिये जो भोजन उपलब्ध करवाया जाता है, उसकी व्यवस्थाओं को भी देखा। जेल अधीक्षक ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक बंदियों व कैदियों को खाना उपलब्ध करवाया जाता है। इसके उपरांत उपायुक्त ने जेल अस्पताल में जाकर कैदियों व बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और उनका निरीक्षण किया।
उन्होंने वूडन फैक्ट्री में जाकर कैदियों द्वारा तैयार किए जा रहे लकड़ी के उत्पादों को देख सराहना की। प्रिंटिंग प्रेस के तहत यहां पर जो स्टेशनरी तैयार की जाती है, उस बारे जानकारी हासिल करते हुए प्रिंटिंग प्रेस को चलवा कर निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कैदियों व बंदियों के वार्डों में जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जेल अधीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि जिन कैदियों व बंदियों को कानूनी सहायता की आवश्यकता होती है उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
इसके उपरांत उपायुक्त ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित कोथ रूम में जाकर जहां पर असलहेे रखे हुए थे, उस स्थान का जायजा लिया। असलहे के रखरखाव व रिपेयर संबंधी रूम में भी जाकर वहां की व्यवस्थाएं जांची।
अधिकारी ने कोथ रूम में रखे असलहे राइफल, एसआईजी स्वैट, राइफल एके 47, थ्री नोट थ्री, कारबाईन, एसएलआर राइफल, रिवाल्वर व अन्य प्रकार के हथियारों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी पूजा डाबला, डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।