दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 में आयोजित वार्षिक खेल दिवस ऊर्जा, उत्साह और उत्कृष्ट खेल भावना का अद्भुत संगम बनकर उभरा। कार्यक्रम की शुरुआत प्राधानाचार्या शालिनी नारंग के स्वागत एवं भव्य परेड के साथ हुई। अनुशासित कदमताल करते हुए छात्रों ने अद्भुत सामंजस्य का प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोजित स्पोर्ट्स फ्लैग वेविंग सेरेमनी ने खेल दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया। विद्यालय के श्रेष्ठ खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत टॉर्च परेड ने ओलंपिक खेल भावना का शानदार संदेश दिया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्यारी प्रस्तुतियों नर्सरी डांस और सजीव ओपनिंग डांस से सभी का मन मोह लिया। वार्षिक खेल दिवस के दौरान नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए तीन आकर्षक स्लॉट में विविध और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीनों ही स्लॉट में बच्चों द्वारा दिखाए गए आत्मविश्वास, ऊर्जा और खेल भावना को अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन पर नृत्य करते नन्हे बच्चों ने सभी दर्शकों के दिल जीत लिए। रंग-बिरंगी पोशाकों और मनमोहक लय ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। इसके बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बच्चों की उपलब्धियों ने अभिभावकों और शिक्षकों दोनों को गर्व से भर दिया। अंत में विद्यालय की प्राधानाचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि टीमवर्क, साहस और अनुशासन की भावना को भी मजबूत करते हैं।
