डीएवी के बच्चों ने थाईलैंड में जीते पदक
जींद, 23 जुलाई (हप्र) थाईलैंड तलवारबाजी संघ द्वारा 14 वर्ष आयु वर्ग और वेटरन प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में 20 से 22 जुलाई तक किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 देशों ने भाग लिया। इनमें जींद के डीएवी स्कूल...
Advertisement
जींद, 23 जुलाई (हप्र)
थाईलैंड तलवारबाजी संघ द्वारा 14 वर्ष आयु वर्ग और वेटरन प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में 20 से 22 जुलाई तक किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 देशों ने भाग लिया। इनमें जींद के डीएवी स्कूल के मेयश ने फाॅयल इवेंट में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान और सक्षम ने एप्पी इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेयश को खेलो इंडिया स्कीम के तहत 10000 रुपए की राशि प्रति माह मिलती है। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने पदक विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि डीएवी बच्चों को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर देता है। विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर एवं उनके अभिभावकों को फूल माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कोच वीना सैनी और दिनेश को भी प्राचार्या ने बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
