Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दौलतपुरिया का आरोप- हरियाणा-पंजाब के किसानों को लड़वाना चाहते हैं CM मान

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 30 अप्रैल Haryana Punjab Water Dispute: विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भाखड़ा का पूरा पानी न देने की धमकी दे रहे है और हरियाणा की भाजपा सरकार कोई बड़ी कार्रवाई करने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया की फाइल फोटो।
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 30 अप्रैल

Haryana Punjab Water Dispute: विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भाखड़ा का पूरा पानी न देने की धमकी दे रहे है और हरियाणा की भाजपा सरकार कोई बड़ी कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि सीएम मान पंजाब व हरियाणा के किसानों को लड़वाना चाहते हैं।

Advertisement

दौलतपुरिया ने कहा कि आज पूरा प्रदेश उम्मीद करता हैं कि केंद्र सरकार तुरंत इस पर संज्ञान ले और प्रदेश की भाजपा सरकार भी कोई कठोर कदम उठाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा को भाखड़ा का पानी 4 हजार क्यूसेक से ज्यादा न देने का बयान बड़ी हैरानी की बात है। मुख्यमंत्री मान गीदड़ भभकी दे रहे है और हरियाणा की भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलना चाहिए। एसवाईएल के पानी को लेकर का कांग्रेस पार्टी ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पंजाब के कपूरी गांव में एसवाईएल की आधारशिला रखी थी, लेकिन आज तक पानी नहीं मिला।

उन्होंने कहा एक बार फिर हरियाणा के साथ विश्वासघात किया जा रहा है और हरियाणा के किसानों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। आज हालात इस तरह के हैं कि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और कैथल जिला में जहां भाखड़ा के पानी से सिंचाई होती है वही पीने के लिए भी भाखड़ा का पानी प्रयोग किया जाता हैं। वहां के किसान पानी की कमी के कारण त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है। पंजाब के सीएम को यह भी नहीं पता कि वो क्या बोल रहे हैं और ऐसी ओछी बातें करके हरियाणा और पंजाब के किसानों को लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि केंद्र सरकार इस पर तुरंत इस पर संज्ञान लेगी।

Advertisement
×