Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : घनश्याम दास सर्राफ

भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र) अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पार्लियामेंट की वाइस प्रेसिडेंट एवं संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास डॉ. विभा भारद्वाज का शनिवार को यहां सांस्कृतिक सदन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शनिवार को डा. विभा भारद्वाज को सम्मानित करते विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पार्लियामेंट की वाइस प्रेसिडेंट एवं संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास डॉ. विभा भारद्वाज का शनिवार को यहां सांस्कृतिक सदन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक घनश्यामदास सर्राफ पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता भीम सौपर्णा ने की। समारोह के आयोजक पंडित नेकीराम शर्मा समिति के प्रधान राजकुमार शर्मा सेवानिवृत बीडीपीओ रहे। घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि डॉ. विभा ने यहां के रेतीले क्षेत्र बहुतायत में पाए जाने वाले मरुवृक्ष खेजड़ी (जाटी) पर रिसर्च कर उसका जूस तैयार किया है, जिसमें सबसे ज्यादा न्यूट्रीशन पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि डा. विभा भारद्वाज ने अपनी उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। विभा भारद्वाज ने कहा कि आज उन्हें जो मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वे समाज की आभारी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि उनकी रिसर्च मानव जीवन के कल्याण के लिए रहे। कार्यक्रम में विभा के पिता वेद पुजारी, ब्लाक समिति के चेयरमैन सीताराम शर्मा, पवन कुमार सहल, प्रो. सुरेन्द्र शर्मा, शिक्षाविद डा. बुद्धदेव आर्य, कांति चंद्र एडवोकेट, युद्धिष्ठर एडवोकेट, सुरजभान खरकिया, प्रेम धनानिया, सुधीर सरपंच उमरावत, सुभाष फौजी प्रधान, प्रो. केसी वर्मा, गोवर्धन आचार्य, इंस्पेक्टर रामनिवास, जगतनारायण भारद्वाज, सत्यनारायण ट्रस्टी, धर्मपाल डीएसपी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×