Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेटियां आगे ; पंचकूला टॉपर, नूंह फिसड्डी

हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ललित को मिठाई खिलाते परिजन। -हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/ हप्र

भिवानी, 12 मई

Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियां आगे रही हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 96.32 और छात्रों का 94.22 रहा। कुल परिणाम 95.22 प्रतिशत है। जिलों में पंचकूला (98.35%) टॉपर, जबकि नूंह (81.85%) सबसे पीछे है। सरकारी स्कूलों के मुकाबले प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. वीपी यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 93.19, जबकि निजी स्कूलों का 97.80 रहा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन लगभग समान रहा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 95.24 रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में यह आंकड़ा 95.18 फीसदी है।

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा सेकंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा-2024 (फ्रेश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।

फेल-पास का संबोधन समाप्त

बोर्ड चेयरमैन डाॅ. वीपी यादव ने बताया कि फेल व पास के संबोधन को बोर्ड ने समाप्त कर दिया है, ताकि बच्चों में किसी प्रकार की हीन भावना न आये। अब पास विद्यार्थियों के लिए ‘क्वालीफाइड’ और जो बच्चे पास प्रतिशत अंक नहीं ले पाए, उनके लिए ‘एसेंशियल रिपीट’ (ईआर) शब्द इस्तेमाल होगा।

20 स्थानों की छलांग लगाकर नंबर-वन बना पंचकूला

10वीं में जिले का 98.35 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला, 12 मई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का वार्षिक परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इस बार हरियाणा में पंचकूला जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस बार पंचकूला जिला का रिजल्ट 98.35 फीसदी रहा है। पंचकूला ने 20 स्थानों की छलांग लगाकर यह मुकाम हासिल किया है। इसे लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने परिणाम घोषित करने के साथ ही पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक को पंचकूला जिला प्रथम आने पर बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि इस बार पंचकूला से 4376 लोगों ने परीक्षा दी। इसमें 4304 विद्यार्थी परीक्षा पास की। इसके साथ ही 56 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई और 16 विद्यार्थी इस बार फेल हो गए।उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट ने 98 फीसदी अंक के साथ ललित ने पहला स्थान हासिल किया है। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ के हर्षिल ने 97.4 फीसदी अंक प्राप्त दूसरा और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधना की आस्था ने 97 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

98 प्रतिशत अंक लेकर जिले के टॉपर बने ललित

आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करना लक्ष्य

जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट के छात्र ललित ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल संकाय से करना चाहता है और साथ साथ आईआईटी -जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करना लक्ष्य है। ललित के पिता सतपाल सकेतड़ी स्थित प्राइवेट कंपनी अल्ट्रा ग्रीन में ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं तथा माँ सोनिया आयुर्वेदिक कंपनी के उत्पाद बेचती है।

97.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रहा हर्षिल

सैन्य अधिकारी बनना चाहता है हर्षिल

जि़ले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ के हर्षिल एनडीए की परीक्षा पास कर सैन्य अधिकारी बनना चाहता है। हर्षिल के पिता संजय सिंह जो कि एक निजी होटल में खरीद प्रबंधक है और मां हेमलता हाउस वाइफ है। वह 11वीं कक्षा नॉन मेडिकल संकाय में करना चाहते हैं।

97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरे स्थान पर रही आस्था

सीए बनना चाहती है आस्था

जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना की आस्था सीए बनना चाहती है आस्था के पिता राजेश कुमार चंडीमंदिर में इलेक्ट्रिशन का काम करते हैं तथा मां संतोष देवी हाउस वाइफ है। मोरनी क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली आस्था अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व अध्यापकों को देती हैं।

35 विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत

जिले के 66 विद्यालयों में से 35 विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगड़ गोदाम ,बसोला, बिटना, धतोगड़ा,करणपुर, मल्लाह , नवांनगर , पपलोहा, रज्जीपुर, बोरियां, बरवाला( लडक़े), बरेली , बुंगा, खटौली, खेतपुराली, कोट, पारवाला, भूड़, गढ़ी कोटाहा, हंगोला, रामपुर ठड्यों, रेहना, मौली, भुड़ी, धामण, कोटी, मांधना, ठंडोग, टिक्कर हिल्स, थापली, जलौली, बिल्ला, टगरा हकीमपुर, चरनियां व गोबिंदपुर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

Advertisement
×