मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिन्हित अपराध में दो माह से लंबी तारीख न मिले : उपायुक्त

हिसार, 29 जून (हप्र) जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते है, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। चिन्हित अपराध के मामलों में न्यायवादी ट्रायल जल्द पूर्ण करवाएं और यह ध्यान रखें कि बिना...
हिसार में शनिवार को जिला स्तरीय चिन्हित अपराध बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त प्रदीप दहिया। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 जून (हप्र)

जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते है, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। चिन्हित अपराध के मामलों में न्यायवादी ट्रायल जल्द पूर्ण करवाएं और यह ध्यान रखें कि बिना किसी ठोस कारणों के इस प्रकार के मामलों में दो माह से लंबी तारीखें न मिले। अगर किसी केस में जांच अधिकारी की लापरवाही के कारण कोई अपराधी छूटता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित वीसी कक्ष में शनिवार को आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त प्रदीप दहिया को अवगत करवाया गया कि मई माह में चिन्हित अपराध के तहत हिसार पुलिस जिले में कुल 129 केस हैं जिनमें से जिन 30 केस पर निर्णय आया हैं, उनमें से 20 केस में सजा मिली है व 10 केस में बरी हो गए हैं। बाकी 99 केस में 9 केस महिला अपराधों से संबंधित, 55 केस एनडीपीएस से संबंधित, 11 मुकदमे हत्या से संबंधित, 7 केस पेपर लीक से संबंधित, 13 केस फिरौती व डकैती से संबंधित, 1 केस चिटफंड से संबंधित व 3 केस अन्य मामलों से संबंधित दर्ज है।

Advertisement
Show comments