चिन्हित अपराध में दो माह से लंबी तारीख न मिले : उपायुक्त
हिसार, 29 जून (हप्र) जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते है, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। चिन्हित अपराध के मामलों में न्यायवादी ट्रायल जल्द पूर्ण करवाएं और यह ध्यान रखें कि बिना...
हिसार, 29 जून (हप्र)
जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते है, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। चिन्हित अपराध के मामलों में न्यायवादी ट्रायल जल्द पूर्ण करवाएं और यह ध्यान रखें कि बिना किसी ठोस कारणों के इस प्रकार के मामलों में दो माह से लंबी तारीखें न मिले। अगर किसी केस में जांच अधिकारी की लापरवाही के कारण कोई अपराधी छूटता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित वीसी कक्ष में शनिवार को आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त प्रदीप दहिया को अवगत करवाया गया कि मई माह में चिन्हित अपराध के तहत हिसार पुलिस जिले में कुल 129 केस हैं जिनमें से जिन 30 केस पर निर्णय आया हैं, उनमें से 20 केस में सजा मिली है व 10 केस में बरी हो गए हैं। बाकी 99 केस में 9 केस महिला अपराधों से संबंधित, 55 केस एनडीपीएस से संबंधित, 11 मुकदमे हत्या से संबंधित, 7 केस पेपर लीक से संबंधित, 13 केस फिरौती व डकैती से संबंधित, 1 केस चिटफंड से संबंधित व 3 केस अन्य मामलों से संबंधित दर्ज है।