Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dangerous Situation : फतेहाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 500 के पार

मदन लाल गर्ग/हप्र फतेहाबाद, 4 नवंबर फतेहाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। वर्तमान में, AQI 300 के आसपास बना हुआ है, लेकिन इसके पिछले स्तर ने 500 का आंकड़ा पार कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आसमान में छाया हुआ स्मॉग
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 4 नवंबर

Advertisement

फतेहाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। वर्तमान में, AQI 300 के आसपास बना हुआ है, लेकिन इसके पिछले स्तर ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है।

आज सुबह से ही फतेहाबाद के आसमान में स्मोग की चादर छाई हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। इससे आंखों में जलन और पानी आना जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासी इस समस्या के कारण परेशान हैं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Advertisement
×