मोबाइल पर पता लग सकेगा अटल कैंटीन के डेली मेन्यू
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 1 मई
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की अनाज मंडियों में चलाई जा रही अटल श्रमिक-कैंटीन की लोकेशन ही नहीं इनमें बनने वाले डेली मेन्यू की जानकारी अब किसान-श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर मोबाइल एप पर जान सकेंगे। श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव रंजन ने बृहस्पतिवार को पंचकूला स्थित श्रम भवन में ‘आहार मित्र’ मोबाइल एप लांच की। यह एप प्रदेश की सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीन के साथ लिंक की गई है।
यह एप उपयोगकर्ताओं को निकटतम अटल श्रमिक-किसान कैंटीन की लोकेशन, सेवा की उपलब्धता, योजनाओं की जानकारी और फीडबैक देने जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे श्रमिकों-किसानों और मजदूरों को पौष्टिक आहार मिलना और आसान हो जाएगा। एप श्रमिकों को प्रदेश के सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे श्रमिकों के लिए भोजन वितरण को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।
इस व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू करने के लिए सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों में एआई सक्षम फेस बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं ताकि लाभार्थियों की सटीक गिनती की जा सके। राजीव रंजन ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा इन कैंटीनों में यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली से उपभोक्ताओं को तेज़, कैशलेस, त्वरित और पारदर्शी लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।