ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सर्वसम्मति से हुआ दादुपुर पैक्स निदेशकों का चुनाव

बुधवार को जगाधरी स्थित सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कार्यालय के बाहर घंटों चहल-पहल का माहौल रहा। दादुपुर पैक्स निदेशकों के चुनावों को लेकर नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। निदेशकों के दस पदों के लिए 31 उम्मीदवारों ने...
जगाधरी में पैक्स निदेशकों की सहमति बनाने के लिए बात करते मौजिज लोग। -हप्र
Advertisement

बुधवार को जगाधरी स्थित सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कार्यालय के बाहर घंटों चहल-पहल का माहौल रहा। दादुपुर पैक्स निदेशकों के चुनावों को लेकर नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। निदेशकों के दस पदों के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन कर रखा था। सर्वसम्मति बनाने के लिए इलाके के राजबीर खदरी, प्रदीप जयरामपुर, पूर्व सरपंच कुलबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन रमन खदरी, मजीद जैधर, अरविंद खदरी, मायाराम जैधरी, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महावीर गुर्जर, रमेश गुर्जर, पूर्व वाइस चेयरमैन नरेंद्र खारवन आदि बार-बार प्रयास करते रहे। दोपहर बाद इनके प्रयासों से आम सहमति बन गई। पैक्स दादुपुर प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया सहायक रजिस्ट्रार एवं निर्वाचन अधिकारी गगनदीप सिंह ने इंद्राज ब्राह्मणमाजरा को एससी श्रेणी के लिए, जगविंदर सिंह खारवन, भाग सिंह बलाचौर, शमशाद जैधर, सतिंदर पाल मंडोली, प्रदीप राठोर खदरी, मैनपाल अलीपुरा, जनार्दन जयरामपुर को कृषि श्रेणी, नेहा जैधरी बीसी महिला व बिमला देवी खदरी को निर्विरोध निदेशक घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement