Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : दादरी की बहू बनी नौसेना की पहली महिला फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर

चरखी दादरी, 1 मई (हप्र) गांव भागवी की पुत्रवधू भारतीय नौसेना की पहली महिला क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (क्यूएफआई) बनने का गौरव प्राप्त किया है। भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल (एफआईएस), एयर फोर्स स्टेशन तांबरम में उन्होंने यह उपलब्धि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव भागवी की बहु लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा को क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बनने पर बधाई देते अधिकारी। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 1 मई (हप्र)

गांव भागवी की पुत्रवधू भारतीय नौसेना की पहली महिला क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (क्यूएफआई) बनने का गौरव प्राप्त किया है। भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल (एफआईएस), एयर फोर्स स्टेशन तांबरम में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जहां तीनों सेनाओं -थलसेना, वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल के 55 चुनिंदा पायलटों के इस कठिन प्रशिक्षण को शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया।

Advertisement

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला की पूर्व छात्रा हैं और उन्होंने 25 जून 2018 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। वे भारतीय नौसेना में शामिल की गई पहली महिला पायलटों के अग्रणी दल की सदस्य रही हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनकी कठिन प्रशिक्षण की यात्रा हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और विशाखापत्तनम जैसे प्रमुख सैन्य हवाई अड्डों से होते हुए उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले गई है। अब, क्यूएफआई बनने के बाद वे अगली पीढ़ी के सैन्य पायलटों को प्रशिक्षित करेंगी, जिससे भारतीय नौसेना की विमानन शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा ने नई राह बनाते हुए देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत स्थापित किया है। दिव्या की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गांव भागवी सहित पूरे जिले में खुशी और गर्व की लहर है और जिले भर से लोगों द्वारा बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।

Advertisement
×