Dadri : व्यापार मंडल ने जलाया पुतला, आर्यसमाज ने किया हवन
चरखी दादरी, (हप्र) : पहलगाम हमले के विरोध में बाढ़डा के क्रांतिकारी चौक पर आर्यसमाज, आर्यवीर दल एवं सर्वहित साधना न्यास के सदस्यों ने स्वामी सच्चिदानंद के नेतृत्व में इकट्ठे होकर रोष व्यक्त किया। सबसे पहले सभी ने मिलकर स्वामी सच्चिदानंद के ब्रह्मत्व में बलिदान हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि हेतु क्रांतिकारी चौक पर श्रद्धांजलि हवन किया। बाद में सभी ने मिलकर आतंक के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। रोष जता रहे लोगों ने कहा कि आतंकियों को समर्थन देने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना जरूरी है। व्यापार मंडल प्रधान सुंदर की अगुवाई में कस्बे के दुकानदार लोहारू रोड़ स्थित बालाजी मंदिर के समीप इकट्ठे हुए। उसके बाद वे कस्बे की सड़कों पर रोष प्रदर्शन करते हुए क्रांतिकारी चौक पहुंचे। जहां पाकिस्तान का पुतला दहन किया। मौके पर मोहनलाल सैनी,भूप सिंह जांगड़ा, रामपाल कारी, विकस जांगड़ा,धोलिया, सोमबीर, मोंटी भारद्वाज आदि मौजूद थे।