Dabwali News: ‘महादान’ से दी देशभक्त गुरदेव सिंह शांत को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान शिविर
Dabwali News: भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गुरदेव सिंह शांत की 94वीं जयंती एवं 'भारत छोड़ो आंदोलन' की 83वीं वर्षगांठ के अवसर पर शांत फाउंडेशन की ओर से स्थानीय सिविल अस्पताल, डबवाली के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हुए शिविर में 29 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी महाशय हुक्म चंद के पुत्र एवं कांग्रेस नेता डॉ. भारत भूषण छाबड़ा ने रिबन काटकर किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा प्रताप महिला कॉलेज एवं सेठ रोशन लाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. गिरधारी लाल गर्ग ने की।
मुख्यातिथि डॉ. भारत भूषण छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार गुरदेव सिंह शांत का जीवन देश और समाज की सेवा को समर्पित रहा। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, डबवाली के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 53 वर्ष पहले शहर को नई दिशा व दशा प्रदान की और उन्होने राजनीतिज्ञ होने के बावजूद नैतिक मूल्यों की अडिग रक्षा की।
डॉ. गिरधारी लाल गर्ग ने गुरदेव सिंह शांत को सच्चा देशभक्त और ईमानदार नेता बताते हुए कहा कि मौजूदा राजनीति में ऐसे बेबाक जननेताओं की कमी खल रही है। उन्होंने रक्तदान को 'महादान' बताते हुए इसे समाज सेवा का श्रेष्ठ माध्यम बताया और घोषणा की कि महाराणा प्रताप महिला कॉलेज जल्द ही लड़कियों के लिए खेल कोच नियुक्त कर प्रशिक्षण आरंभ करेगा। इस अवसर पर युवायों, किसानों व मेहनतकश लोगों के स्वेच्छा रक्तदान किया।
शिविर में गुरदीप सिंह सिंघेवाला, नविंदर सिंह फतुहीवाला, लालचंद खुइयां मलकाना व शुभदीप सिंह ने जीवन में प्रथम बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की सफलता में ब्लड बैंक के इंचार्ज गुरतेज मसीह व समूह स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई।
अंत मे स्वर्गीय गुरदेव सिंह शांत के पौत्र शुभदीप सिंह शांत ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों व ब्लड बैंक स्टॉफ का धन्यवाद किया। रक्तदानियों को समृति चिन्ह व सर्टिफिकेट वितरित किये गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, इनेलो शहरी इकाई के संयोजक संदीप गर्ग, महिंदर सिंह बापू, पूर्व पार्षद विनोद बांसल, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा, हरियाणा स्टेट व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव इंद्र जैन, सेवामुक्त कार्यकारी अभियंता रमेश कंबोज, भाकियू एकता उगराहां ब्लॉक लंबी के उपाध्यक्ष पाला सिंह किलियांवाली व युवा किसान नेता सुखवीर सिंह वडिंगखेड़ा, मनजीत सिंह सिंघेवाला, बलविंदर सिंह फतुहीवाला, ठेकेदार संदीप सिंह टिम्मी, विजय वढेरा, आप नेता विक्की गिल, एडवोकेट चांदनी बांसल, अध्यापिका नैनी बांसल, संस्था 'निष्काम' के अध्यक्ष राजीव वढेरा, आचार्य रमेश सचदेवा, योगेश छाबड़ा, टोनी गर्ग, विपिन खन्ना, रुपिंदर सिंह पन्नीवाला, महेश बांसल व बलबीर सिंह अक्कू, हरप्रीत सिंह, युवराज कोचर व कपिल बांसल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।