मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dabwali News: डबवाली में कलेक्टर रेट वृद्धि को लेकर उबाल, सड़कों पर उतरी कांग्रेस

Dabwali News:  हरियाणा सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में बार-बार बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अर्पित संगल को सौंपा। इस अवसर पर...
डबवाली में एसडीएम अर्पित संगल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोमेट बेस्ट कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह व अन्य। निस
Advertisement

Dabwali News:  हरियाणा सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में बार-बार बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अर्पित संगल को सौंपा।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने कलेक्टर रेट में बार-बार बढ़ोतरी कर आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ाया है। वर्ष 2024-25 में पहले ही 30 से 500 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए और अब फिर 1 अगस्त से बिना आपत्ति का मौका दिए रेट में वृद्धि कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दावा झूठा है कि रेट केवल 10-30 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। गुड़गांव, हिसार, पंचकूला व अन्य जिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग का मकान बनाने का सपना चकनाचूर हो रहा है।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तहसीलों में नकल जमाबंदी पोर्टल में एक इंतकाल दर्ज होने के बाद उसे ख़ेवट में दूसरा इंतकाल दर्ज नहीं हो सकता, जबकि हरियाणा के शहरी क्षेत्र में गैर मारूसी खेवट बहुत बड़े हैं, जिनमें सैंकड़ों लोगों की हिस्सेदारी है व रिहायशी इलाका है। उन्होंने कहा कि पोर्टल में उपरोक्त कमी के चलते एक इंतकाल दर्ज होने के बाद 15-20 दिन तक दूसरा इंतकाल दर्ज नहीं हो सकता, जिसके चलते जहां जनता को परेशानी हो रही है, वहीं इससे तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

स्थानीय मुद्दों की ओर इशारा करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि गुजरात गैस कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद डबवाली शहर की गलियां गड्ढों से भर गई हैं। गलियों में वाहन धंस रहे हैं, लेकिन न नगर परिषद और न ही कंपनी इसकी जिम्मेदारी ले रही है। उन्होंने डबवाली के 100 बिस्तरों के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति व अल्ट्रासाउंड मशीन की वापसी की मांग उठाई। साथ ही किसानों के लिए नहरों में पुरानी सिंचाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गर्ग,विनोद बंसल, इंद्र जैन, राकेश बाल्मीकि, गुरदीप कामरा, जगसीर मिठडी, निर्मल कंडा, जगदीप सूर्या, रविंदर बिंदु, विजय वर्मा, रूपिंदर सरा, पार्षद भारतभूषण भारती, अमन भारद्वाज, पार्षद सुमित अनेजा, पवन गार्गी, सुखमंदर प्रधान, सोनू मोंगा, सुनील रहेजा, डॉ सुखदेव, सुखवंत चीमा, दाना राम, गुरप्रीत कौर, आत्मा राम, मनवीर मान, मुख्तयार सिंह, बजरंग थालौड़, सुमित गर्ग, विपन व मोहित सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dabwali News