Dabwali News: सिख संगत ने 1984 दंगा पीड़ितों को नौकरी की घोषणा का स्वागत किया
Dabwali News: डबवाली की सिख संगत ने हरियाणा सरकार द्वारा 1984 सिख विरोधी दंगों में शहीद 121 सिखों के परिवारों के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा का स्वागत किया है।
आज गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा (गुरुद्वारा गुरस्थान) डबवाली में हरियाणा सिख संगतों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री नैब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा में की गई इस घोषणा का समर्थन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य जगतार सिंह मान, पूर्व महासचिव जसबीर सिंह भाटी, हरकीरत सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह लाल, सुखविंदर सिंह चंदी, संदीप सिंह और गुरतेज सिंह मौजूद थे।
सिख संगत ने कहा कि दंगों के दौरान 221 सिख परिवार उजाड़े गए थे और 50 फैक्टरियां क्षतिग्रस्त हुई थीं। जिला रेवाड़ी के गांव ढाणी होंद चिल्लड़ में गुरुद्वारा साहिब को नुकसान पहुँचाने के साथ 32 सिखों की हत्या हुई थी, जिसे हरियाणा का सबसे बड़ा नरसंहार बताया गया।
संगत ने मुख्यमंत्री से अपील की कि विधानसभा में की गई घोषणा को तुरंत लागू किया जाए, ताकि यह भी पहले की घोषणाओं की तरह अधूरी न रह जाए। साथ ही दंगा पीड़ित परिवारों का पुनर्वास, माली नुकसान की क्षतिपूर्ति और होंद चिल्लड़ गुरुद्वारा में 1984 दंगो की स्थायी यादगार स्थापित करने की मांग भी उठाई गई।