मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dabwali News: रेबीज से महिला की मौत के बाद बिज्जूवाली में खौफ, खूंखार कुत्तों से निजात के लिए DC से मिले ग्रामीण

Dabwali News: डबवाली के नजदीगी गांव बिज्जूवाली में संक्रमित कुत्ते के काटने से 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद पूरा गांव खौफ के साये में है। महिला की मौत के बाद अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की...
फोटो निस
Advertisement

Dabwali News: डबवाली के नजदीगी गांव बिज्जूवाली में संक्रमित कुत्ते के काटने से 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद पूरा गांव खौफ के साये में है। महिला की मौत के बाद अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई है। बुधवार को गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह सुथार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि गांव बिज्जूवाली में आवारा कुत्तों) की वजह से स्थिति अत्यंत खतरनाक हो चुकी है। गांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो अब आम जनजीवन को सीधा नुकसान पहुँचा रहे हैं।

Advertisement

मृतका वर्षा रानी को 16 जुलाई को एक संक्रमित कुत्ते ने सिर, बाजू और पैर पर काट लिया था। उन्हें एंटी रेबीज के दो टीके सिविल अस्पताल डबवाली से लगाए गए, लेकिन सिर पर काटे जाने के कारण वायरस सीधे मस्तिष्क तक पहुंच गया। इलाज के लिए उन्हें बठिंडा एम्स और फिर बरेली ले जाया गया, लेकिन 20 दिन तक जूझने के बाद उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक उस संक्रमित कुत्ते ने करीब 15-20 ग्रामीणों को काटा, हालांकि उन्हें समय पर एन्टी रेबीज टीका लगने से राहत मिली। लेकिन वर्षा रानी की मौत से पूरे गांव में गहरा आक्रोश और डर है।

ज्ञापन में कहा गया कि बिज्जूवाली में खूंखार कुत्तों की वजह से महिलाएं और बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं। गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर इन कुत्तों की  से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा है। प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मांग की है कि गांव में तुरंत विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे इन हिंसक कुत्तों को पकड़ा जाए और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Advertisement
Tags :
Dabwali News
Show comments