Dabwali Half Marathon 2025: यूथ मैराथन के लिए वेबसाइट लॉन्च, 24 अगस्त को होगी मैराथन
Dabwali Half Marathon 2025: डबवाली में 24 अगस्त को होने वाली यूथ मैराथन के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष वेबसाइट https://rundabwali.com लॉन्च की है। इस वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक प्रतिभागी घर बैठे ही निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यूथ मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।
सिरसा के उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने कहा कि यूथ मैराथॉन का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और युवाओं में स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति सजग करना, उनकी शारीरिक एवं मानसिक सेहत को बेहतर बनाना और समाज में नशामुक्त वातावरण स्थापित करना लक्ष्य है। साथ ही, यह मैराथॉन युवाओं को एकजुट करने, खेलों को बढ़ावा देने तथा उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का भी अवसर प्रदान करती है।
उपायुक्त ने कहा कि सिरसा में हाल ही में आयोजित साइक्लोथॉन की सफलता के बाद डबवाली में भी यूथ मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाएगा। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत इस मैराथन में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन स्थल, रूट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इच्छुक प्रतिभागी https://rundabwali.com/register/ पर क्लिक करें, इसके बाद जिस स्पर्धा में आप शामिल होना चाहते है जैसे 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर में से एक का चयन करें। उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग का चयन करते हुए पता दर्ज कर सब्मिट करें। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि यूथ मैराथन तीन दूरी वर्गों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंडर 18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 से ऊपर आयु वर्ग अनुसार प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।