ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dabwali Fire Tragedy : 29 वर्ष पहले चंद मिनटों में 442 जिंदगियां बन गई थी काल का ग्रास, 23 को मनाई जाएगी पुण्यतिथि

डबवाली फायर विक्टिम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अग्निकांड स्मारक पर 23 दिसंबर को मुख्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली, 15 दिसंबर

Advertisement

Dabwali Fire Tragedy : डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर डबवाली फायर विक्टिम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अग्निकांड स्मारक पर 23 दिसंबर (सोमवार) को मुख्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हादसे में बिछुड़ी 442 रूहों की याद में श्री सुखमनी साहिब का पाठ, हवन यज्ञ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्मारक स्थल पर नाक, कान, गला, हड्डियों व नेत्र की जांच का विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। इसमें उक्त बीमारियों के माहिर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।

दोपहर 1:47 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा

परंपरा के मुताबिक राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा पीड़ित परिवारों के परिजन बिछड़ी आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। हादसे वाले वक्त बाद दोपहर 1:47 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा।

डबवाली फायर विक्टिम मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि शनिवार को स्मारक पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश सचदेवा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बरसी कार्यक्रम रूपरेखा तय करने के साथ-साथ तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राजीव वढेरा, कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह बुट्टर, कार्यकारिणी सदस्य एम्.एल. ग्रोवर व अन्य अग्निकांड पीड़ित मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Dabwali Fire TragedyDabwali Fire Victim Memorial TrustDainik Tribune newsharyana newsHealth DepartmentHindi Newslatest newsRecitation of Sri Sukhmani Sahib